सभी को साथ लेकर एक वृहद समाज का निर्माण और उत्थान का कार्य किया जा सकता है:- राजेश शर्मा
मिश्रित सामाजिक वर्गो की ओर से आयोजित हुआ सम्मान समारोह
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) राजगढ़ ब्राह्मण महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार ने कहा कि वे ब्राह्मण समाज के साथ साथ सभी वर्गों के समाजों को साथ लेकर एक वृहद समाज की स्थापना करने और उसके विकास की दिशा में कार्य करूंगा। यह बात उन्होंने कस्बे के टहला मार्ग स्थित बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित मिश्रित सामाजिक वर्गों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि परशुराम जयंती के साथ-साथ अन्य सभी महापुरुषों की जयंती अवसर पर सामूहिक रूप से हम सभी अधिक से अधिक संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सौहार्दपूर्ण और समरसता युक्त समाज का निर्माण करते हुए विकास करने का कार्य करेंगे। प्रदीप शर्मा व कपिल जैमन ने बताया कि अतिथियों ने राजेश शर्मा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने उनके द्वारा सभी को साथ लेकर एक वृहद समाज के निर्माण और उत्थान के कार्य करने और आज के इस मिश्रित वर्गों की ओर से आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में एन एल वर्मा की पहल और अग्रणी भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदिवासी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामकिशन मीणा ने राजेश शर्मा द्वारा उठाए जाने वाले प्रयासों की सराहना की। इस दिशा में आने वाले अवरोधों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप अवश्य ही अपने मिशन में अवरोधों पर काबू पाते हुए कामयाब होंगे। इससे पूर्व राजेश शर्मा व मंचासीन अतिथियों का साफा एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर केबी शर्मा व प्रदीप शर्मा ने अपने विचार रखे। इस मौके पर गिरधारी लाल वर्मा,राहुल दीक्षित, मदनलाल शर्मा, छगनलाल सैनी,महेंद्र वर्मा,विशाल सिंघानिया, रामस्वरूप,गंगाधर,महंत उदय भान,कपिल जैमन व दुर्गा प्रसाद सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।