सैमला खुर्द में प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) प्रशासन गांव के संग शिविर अभियान में उपखंड क्षेत्र गोविंदगढ़ की ग्राम पंचायत सैमला खुर्द में 26 नवम्बर को लगाया गया राजस्थान सरकार का महत्वकांक्षी अभियान प्रशासन गांव के संग आमजन को गांव में लाभ प्रदान कर रहा है
शिविर में अलवर जिला कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे घुंघट मुक्त जिला अलवर अभियान में शपथ दिलाई गई
और महिला बाल विकास के द्वारा शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई और बेटी जन्मोत्सव के कटवा कर मनाया गया
शिविर में मौके पर ग्रामवासियों को ग्राम पंचायत सैमला खुर्द में 50 पट्टो का वितरण उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी किशन मीणा व सरपंच आकूब मोहम्मद के द्वारा किए गए शिविर में 50 जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही शिविर में जन्म -मृत्यु के 12 प्रमाण पत्र जारी किए गए
राजस्व विभाग ने शुद्धिकरण 202 ,नामांतरण 242, बंटवारे के 15 मामले शिविर में निपटाए परिवहन विभाग के द्वारा आवेदन पास बनाए गए श्रम विभाग के द्वारा ई श्रम कार्ड शिविर में मौके पर ही बनाए गए
विद्युत विभाग ने शिविर में लोगों की विद्युत विभाग को लेकर समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया वहीं सामाजिक न्याय विभाग ने वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना में 10 एवं पेंशन वृद्वि के 2 के आवेदनो को जारी किया गया ओर एक ट्राई साइकिल का वितरण शिविर में किया गया
स्वास्थ्य विभाग ने शिविर 37 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया एवं मौके पर 269 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें शिविर में निशुल्क दवाइयां वितरण की गई आयुर्वेद विभाग ने रोगियों को औषधि दी गई, ई-मित्र संचालकों के द्वारा साथ जन आधार कार्ड मौके पर बनाए गए और जन आधार कार्ड को अपडेट किया गया, इसके साथ ही प्रशासन गांव के संग शिविर का लाभ आमजन को पहुंचाया गया।
शिविर में उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर, अतिरिक्त विकास अधिकारी किशन लाल मीणा,ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य 22 विभाग के अधिकारी मौजूद रहे