राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण को लेकर के शिक्षामंत्री को उपखंड अधिकारी के द्वारा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, गिर्राज प्रसाद सोलंकी)लक्ष्मणगढ़ कस्बे में राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में अध्ययनरत छात्रों के द्वारा लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यालय पर उपस्थित होकर उपखंड अधिकारी को शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उन्होंने साफ तौर से लिखा कि सरकार की घोषणा के अनुसार महाविद्यालय को 2 वर्ष हो चुके हैं, मात्र छोटे-छोटे दो कमरों में हम अपना पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में छात्र संख्या अधिक और कमरे हैं छोटे राज सरकार के द्वारा बजट भी आ चुका है भवन निर्माण को लेकर के पर आज तक भवन निर्माण का कार्य अधूरा ही पड़ा है ऐसे में हमारे महाविद्यालय के अंदर स्टॉप दी पूरा नहीं जिसके कारण हमारी पढ़ाई भी बाधित हो रही है ।इसलिए शीघ्र अति शीघ्र हमारे लक्ष्मणगढ़ में महाविद्यालय हेतु भवन निर्माण के कार्य को गति देते हुए हमें लाभान्वित करें। ताकि हम कम से कम भवन के नीचे पढ़ाई तो कर सकें और ना ही हमारे लिए महाविद्यालय में स्टाफ है जिसके चलते हमारा भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। इस ज्ञापन के समय छात्र नेता विश्वास शर्मा, जसवंत नरूका के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान प्रिंस पाराशर, कार्तिक साहू ,राजकुमार निठारवाल ,जय जैमन, अमित खंडेलवाल, सत्येंद्र साहू सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।