माजरी खोला में प्रशासन गांवों के संग शिविर का हुआ आयोजन
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत मांजरी खोला में शनिवार को एक दिवसीय प्रसाशन गाँव के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजिन हुआ जिसमें जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने पहुंच कर आमजन और अधिकारियों से बात कर मौके पर ही समस्या का निस्तारण करवाया । छिल्लर ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित ये शिविर जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं । राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक पेंशन सहित विभिन्न सरकारी काम के लिए प्रशासन खुद गांव में पहुंच पहुंचा है । जिन कामों के लिए लोगों को सरकार के कार्यालयो में जाना पड़ता था वही काम अब गांव-गांव में शिविरों के माध्यम से हो रहे हैं । विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को इन शिविरों का लाभ प्रदान करने की बात कही । वहीं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान की सराहना की। शिविर में ब्लॉक लेवल के समस्त विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित होकर ग्राम पंचायत निवासियों को लाभ दिया । वही शिविर प्रभारी तहसीलदार रोहिताश पारीक ने ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण मौके पर ही किया । विकास अधिकारी गुलाब गुजर ने सभी की समस्या सुनी। इस मौके पर ललित यादव पीसीसी सचिव, अखिलेश कौशिक ,रामौतार चौधरी,भीमराज यादव पार्षद,मामचंद चौधरी सरपंच राजवाड़ा, वीरू शर्मा सरपंच जसाई, जयप्रकाश उप सरपंच, आभास कानोडिया भाजपा मंडल महामंत्री जाट बहरोड , कैलाश चंद्र धानका, सुरेश सैन, राजेंद्र पंच, पृथ्वी प्रजापति, मुकेश यादव, धर्मचंद बोहरा, राकेश राजा, प्रताप हरिजन एवं समस्त ब्लॉक अधिकारी, एवम जन प्रतिनिधि रहे मौजूद ।