बिलोंद में आयोजित हुआ प्रशासन गावों के संग अभियान शिविर, ग्रामीणों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) प्रशासन गावों के संग अभियान में ग्राम पंचायत बिलौंद में मंगलवार को शिविर उपखण्ड अधिकारी दिनेश शर्मा व विकास अधिकारी केके.जैमन की मौजूदगी में आयोजित किया गया। शिविर में बेवा मुन्नी कंवर की सास मकतूल कंवर का निधन वर्ष 2017 में हो गया था। और उसके पति उदय सिंह की मौत वर्ष 2004 में हो गई थी। तथा उसके ससुर छीतर सिंह राजपूत की मौत हुए करीब चालीस वर्ष पूर्व हुई थी।
मंगलवार को प्रशासन गावों के संग अभियान में बेवा मुन्नी कंवर शिविर के दौरान मौजूद उपखण्ड अधिकारी के सामने फरियाद लेकर पहुंची। जहां शिविर के दौरान उसकी सास मकतूल कंवर का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। इसके शिविर में ग्रामीणों को 28 आवासीय पट्टे का वितरण किया गया। साथ ही नामातंरण 234,जमाबंदी में शुद्धिकरण 159,भूमि बटवारा 18 ,सीमाज्ञान 62,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 370 सहित 20 रोडवेज के रियायती दर पास बनाए गए। इसके अलावा ग्राम पंचायत बिलौंद के राशन कार्ड धारको के शादी होने व मृत्यु हो जाने पर 40 यूनिट राशन कार्डो काटी गई। तथा राशन कार्ड के साथ 77 आधार कार्ड लिंक किए गए। शिविर तहसीलदार इन्द्राज गुर्जर व सरपंच धर्मपाल द्वारा पट्टे वितरित किए गए