लालसोट में सावित्री बाई फुले प्रतिमा खंडित करने का मामला, सैनी समाज ने सौपा ज्ञापन
महुआ (राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) सैनी समाज तहसील महवा के लोगो ने तहसील अध्यक्ष अशोक भंडपुरा के नेतृत्व में महवा उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में सैनी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व लालसोट दौसा में समाज कंटको द्वारा देश की प्रथम शिक्षिका व समाज सेविका मां सावित्री बाई फुले की प्रतिमा को खंडित कर दिया था जिसे लेकर सर्व समाज के साथ साथ सैनी समाज के लोगो में गहरा रोष व्याप्त है जानकारी अनुसार ज्ञापन के जरिये सैनी समाज ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द नवीन प्रतिमा स्थापित की जाये वहाँ पर मां सावित्री बाई फुले स्मारक बनाया जाये व दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति महवा अध्यक्ष दुलीचंद सैनी पूर्व सरपंच भौरीलाल सैनी राजाराम सैनी शीत कर्मठ महात्मा ज्योतिबा पहले समिति मण्डावर सचिव राधेश्याम सैनी धूपसिंह सैनी रामचरण पिलोदिया राम सैनी अच्छापूरा देवीराम सैनी शीत सहित अनेकों लोग मौजूद थे।