दहेज की मांग पूरी ना होने के चलते महिला की हत्या करने का मामला हुआ दर्ज
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ थाना क्षेत्र के नाडका गांव में दहेज की मांग पूरी न होने के कारण महिला की हत्या का मामला रामगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। मृतक महिला अंजू देवी के भाई संतोष कुमार निवासी गांव बहरीपुर थाना रामगढ़ ने थाने में मामला दर्ज कराया जिसमें लिखा है कि मेरी बहन अंजू की शादी 7 वर्ष पूर्व नाडका गांव के राजेश उर्फ सन्नू के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही मेरी बहन अंजू को उसका पति और उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे जबकि हमने शादी के समय भी एक मोटरसाइकिल की थी और 2019 में भी एक मोटरसाइकिल और दी थी उसके बावजूद भी इन लोगों की दहेज की मांग बढ़ती रही। दहेज की मांग से तंग आकर मेरी बहन काफी दिनों तक पीहर में भी बैठी रही और मेरी बहन अंजू के चाचा ससुर कन्हैया लाल की निजी गारंटी पर मेरी बहन को ससुराल भेजा गया था जिसमें उसने गारंटी दी थी कि आज के बाद कोई दहेज की मांग नहीं की जाएगी और ना ही कोई अंजू को परेशान करेगा।
उसके बावजूद भी इन लोगों की दहेज की भूख समाप्त नहीं हुई और अंजू के पति राजेश एवं सास ससुर वगैरहा ने मेरी बहन को प्रताड़ित कर गला घोंटकर की हत्या कर दी।
इस मामले में रामगढ़ थाना अधिकारी का कहना है कि आज सुबह 4:00 बजे टेलीफोन से सूचना मिली कि खेत में एक महिला का शव पड़ा हुआ है घटना की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव की शिनाख्त अंजू पत्नी राजेश के रूप में पहचान हुई घटना की सूचना पर एसपी तेजस्विनी गौतम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सीएचसी पर लाए और पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा करा शव परिजनों को सौंप दिया। मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी किया।