कोरोना महामारी से बचाव के लिए घर-घर जाकर पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन) पंचायत समिति की ग्राम पलवा में कोविड-19 महामारी ओर मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए राजकीय आयुर्वेद औषधालय पलवा द्वारा ग्राम पंचायत पलवा के गांव पलवा, डाबला मीना ओर डाबला मेव में घर-घर जाकर सोसियल डिस्टेंस का पालन करते हुये 600 से अधिक लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. छाजुराम मीना ने बताया कि काढ़ा आयुर्वेदिक औषधिया जैसे गौजिव्याहादि, क्वाथ वात, श्लेषमिक ज्वरहर क्वाथ दशमूल क्वाथ, गिलोय, तुलसी द्वारा तैयार किया गया। जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है। वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। महामारी से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना बहुत ही जरूरी होता है साथ में आमजन को तीसरी लहर में बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोगों को स्वर्णप्राशन के फायदे बताये स्वर्णप्राशन कराने से बच्चों की इम्युनिटी बढ़ती है ऒर शारीरिक मानसिक विकास होता है। पलवा के सरपंच फीता कालू ने बताया कि पंचायत के पलवा, गोरखपुरा में पहले ही काढा पिलाया जा चुका है। मंगलवार को पलवा, डाबला मीना ओर डाबला मेव में 600 से अधिक लोगो को काढ़ा पिलाया गया है ओर ग्रामवासियों से आयुर्वेद अपनाने की अपील भी की है। इस दौरान पूर्व सरपंच बत्तो देवी, पूर्व सरपंच गोकुल मीना, जगदीश सैनी आदि उपस्थित रहे।