कार चालक के खिलाफ बाइक सवार जीजा-साले को टक्कर मारकर जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) करीब पांच दिन पहले बाइक सवार जीजा-साले को एक कार चालक ने तेजी से कार चलाकर जान से मारने के इरादे से टक्कर मारने का मामला पुलिस कोतवाली बयाना में पीडित के पिता की ओर से दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पुलिस मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कस्बा निवासी पूर्व पाषर्द प्रदीप चैधरी ने बताया कि गत 11 जुलाई को उसका पुत्र अरूण चैधरी की शादी की सालगिरह थी जिसमें शामिल होने के लिऐ उसके पुत्र अरूण का साला अभिषेक व उसकी पत्नी भी बाइक से बयाना आऐ थे। इस दौरान उसका पुत्र व उसका साला बयाना के किले को देखने भी गऐ थेे। जहां से लौटते समय रास्ते में उन्हे सफेद रंग की डुन्डई कार में सवार बन्टी पुत्र ब्रजेन्द्र जाट निवासी एकटा खरैरा व उसके तीन चार अन्य साथी मिले जिन्होने बाइक सवार उसके पुत्र व साले को रोकने की भी कोशिश की। मगर वह नही रूके तो पीछा करते हुऐ इन कार चालको ने बयाना के कुण्डा की टेक के पास अपनी कार को तेजी से चलाते हुऐ जान से मारने की नियत से पीडित के पुत्र की बुलट मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। और भाग गऐ। इस टक्कर से पीडित का पुत्र अरूण चैधरी गंम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका जयपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है तथा वह अभी तक सीरियस स्थिति में है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडित ने रिपोर्ट में यह भी बताया है कि उसके पुत्र अरूण चैधरी के साले अभिषेक को बन्टी ने एक महीने पहले जान से मारने की भी धमकी दी थी। अब इस घटना को जान से मारने की नियत से किये जाने का पुलिस रिपोर्ट में आरोप लगाया है