7.30 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एचडीएफसी बैंक मैनेजर,एजेन्ट व अन्य के खिलाफ कोर्ट के मार्फ़त प्रताप नगर थाने मे केस दर्ज
भीलवाड/ बृजेश शर्मा
शहर के एचडीएफसी बैंक मैनेजर एवं एजेंट के खिलाफ एक परिवादिया ने 7.30 लाख रूपयो की धोखाधड़ी का एक परिवाद कोर्ट में पेश किया था जिसे दर्ज करने के आदेश प्रताप नगर पुलिस को दिए है, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर
दी है ।
जानकारी के अनुसार प्रतापनगर थाना क्षेत्र निवासी परिवादिया पूजा रेगर पत्नी मोतीलाल सिंघानिया ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा के यहां दायर करवाये परिवाद में बताया की उसके नाम से एक मकान जी 37, रिको चतुर्थ फेज पुर रोड भीलवाड़ा में मनोज सोनी एवं एचडीएफसी बैंक मैनेजर एवं एजेन्ट के जरिये खरीदना तय किया था, जिसमें बैंक मैनेजर अक्षत भदादा व एजेन्ट विनय शर्मा व अन्य द्वारा 7.30 लाख रू की धोखाधड़ी कर के मकान मालिक मनोज सोनी को बिना रजिस्ट्री करवाये ही फ़रार करवा दिया गया एवं धोखाधडी से पूजा रेगर से लोन ट्रांसफर करने का झांसा देकर 4 चैक एवं अन्य दस्तावेज बैंक मैनेजर अक्षत भदादा व एजेन्ट विनय शर्मा द्वारा ले लिया गया एवं बिना लोन किये ही चेक से खाते से एचडीएफ सी के नाम रूपये काट लिये गये एवं ना ही पॉपर्टी नाम पर करवाई गयी।
परिवादिया ने कहा कि मैनेजर भदादा व एजेन्ट शर्मा द्वारा रूपये व चेक वापस देने से मना कर दिया गया एवं पूर्व मकान मालिक मनोज सोनी को फरार करवा दिया गया एवं मकान भी खाली करवाने की धमकियॉ देकर प्रताडित किया जा रहा है।
कोर्ट के आदेश पर एचडीएफसी बैंक मैनेजर अक्षत भदादा व एजेन्ट विनय शर्मा एवं मनोज सोनी के खिलाफ धोखाधडी करने के आरोप में पुलिस थाना प्रतापनगर ने धारा 420, 406 व अन्य धारा में केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।