दहेज की मांग पूरी ना होने पर महिला की हत्या करने का मामला रामगढ़ थाने में हुआ दर्ज
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) नौगांवां थाना क्षेत्र के खोहर गांव के निवासी वजीर चंद ने रामगढ़ थाने में अपनी बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग पूरी ना होने पर प्रताड़ित कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है जिसमें लिखा है कि मैंने मेरी बेटी कविता का विवाह सन 2015 में बरवाड़ा गांव के टिंकू पुत्र त्रिलोक चंद के साथ किया था जिसमें अपनी हैसियत से भी अधिक दहेज जिसमें 3 तोला सोना बेटी को 2 तोला की चैन पति को और ससुर को अंगूठी के अलावा फ्रिज कूलर सोफा सेट आदि सामान दिया था और बरात की भी अच्छी खातिर की थी जिसमें लगभग ₹1000000 खर्च हुए थे उसके बावजूद भी मेरी बेटी के ससुराल पक्ष की दहेज की भूख पूरी नहीं हुई और मेरी बेटी से एक मोटरसाइकिल और ₹100000 की मांग कर शुरू से ही प्रताड़ित करने लगे। इस मामले में गत वर्ष भी रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया था उसके बावजूद यह लोग नहीं माने और फिर से मेरी बेटी के साथ मारपीट और प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया।
इस बारे में फरवरी माह में नौगांवा थाने में मामला दर्ज कराया गया फिर चार माह बाद गांव के मौजूज लोंगों की समझाइश पर और बेटी का घर बस जाने इसलिए डेढ माह पूर्व ससुराल भेज दिया। कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर से प्रताड़ित करने लगे 31जुलाई को रात 10.30 बजे मेरे पास किसी ने फोन से सूचना दी कि आपकी बेटी की तबीयत खराब होने के चलते अलवर के सरकारी हास्पिटल में इलाज के लिए लेकर गए हैं। मै परिवार के लोगों के साथ हास्पिटल पंहुचा तो वंहा पर मेरी बेटी मृत पड़ी थी उसके शरीर पर चोट के निशान थे और ससुराल पक्ष के सभी लोग नदारद थे! इन लोगों ने मेरी बेटी की हत्या की है। इस मामले में पति टिंकू, ससुर त्रिलोकचंद, सास सम्मो बाई, चाचा ससुर भगवानदास द्वारा बेटी कविता को प्रताड़ित कर हत्या करने का मामला दर्ज करा कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।