छापोली गांव की लाडली बिटिया निकिता किरोड़ीया ने दसवीं बोर्ड में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया गांव व विद्यालय का नाम रोशन
आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है निकिता किरोडिया, विद्यालय परिवार ने छात्रा का किया सम्मान
उदयपुरवाटी (झुंझुनु,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती छापोली गांव में स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा निकिता किरोडीया पुत्री सूरजभान ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर गांव व विद्यालय परिवार का तो नाम रोशन किया ही है इसके साथ ही विद्यालय परिवार ने छात्रा का जोरदार सम्मान भी किया l छात्रा निकिता किरोड़ीया ने अपनी पढ़ाई का पूरा श्रेय अपने घरवालों को व विद्यालय परिवार को दिया है l आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के निर्देशक बद्री प्रसाद सैनी व प्रधानाचार्य मदन सिंह शेखावत ने बताया कि दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है l कक्षा दसवीं मंख बंटी नायक पुत्र गोकुल चंद ने 99% कमलेश गुर्जर पुत्र निर्मल ने 99% सुनील सैनी पुत्र सीताराम ने 99% नीतू यादव पुत्री सतबीर सिंह 99% अभिषेक कुमावत पुत्र मालीराम 98% राहुल पुत्र रामनिवास सैनी ने 97% शौर्य सिंह पुत्र दशरथ सिंह राव मैं 91% अंक प्राप्त कर शानदार रिजल्ट देकर इतिहास रचा है l विद्यालय के शिक्षक पूर्ण चंद कनवाडिया, दशरथ सिंह राव, लालचंद, धर्मपाल, सुशील कनवाडिया, दीपक शर्मा, संजय रोहिल्ला ,अमित सैनी , किशन लाल किरोडिया , विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं का सम्मान किया है l