चम्बल परियोजना कनेक्शन की फर्जी रसीद काट कर:अवैध वसूली करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
नगर,भरतपुर
भरतपुर जिले के थाना नगर क्षेत्र मे जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा द्वारा अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मत सिंह व वृत्तधिकारी वृत नगर रोहितकुमार मीणा के निकट सुपरविजन में कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी हरलाल मीना पु.नि. के नेतृत्व में आसूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गांव-गांव जाकर चम्बल कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली करते हुये पाये जाने आरोपी 1. अमित पुत्र प्रभूदयाल जाति जाट उम्र 22 साल निवासी बडका थाना कठूमर व 2. सोनू पुत्र पप्पूराम उम्र 25 साल जाति नाई निवासी बडका थाना कठूमर जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है।
घटना व कार्यवाहीः- कल दिनांक 22.06.2023 को थानाधिकारी हरलाल मीना पु.नि. को ग्राम पंचायत दुदांवल के सरपंच ने सूचना दी कि दो व्यक्ति जल जीवन मिशन के अन्तर्गत घर-घऱ कनेक्शन करने की रशीद काटकर अवैध वसूली कर रहे हैं, जबकि विभाग द्वारा कनेक्शन जारी करने की राशि लेने के आदेश किसी भी कर्मचारी को अभी तक नही दिये गये है। सरपंच द्वारा की गई शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित कर मौके पर भेजी तो दो लडकों को अमित पुत्र प्रभूदयाल जाति जाट उम्र 22 साल निवासी बडका थाना कठूमर व 2. सोनू पुत्र पप्पूराम उम्र 25 साल जाति नाई निवासी बडका थाना कठूमर को फर्जी रसीद बनाकर चम्बल पाईपलाईन के कनेक्शन के बहाने अवैध वसूली करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार कर इस सम्बन्ध में थाना नगर पर धारा 419, 420, 467,468, 474, 471, 120बी आईपीसी दर्ज किया गया है । मुलजिमान से पूछताछ जारी है ।