सांगरिया कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम फुलिया कला को 5100 तथा उपविजेता टीम निम्बहेड़ा को 3100 का नकद पुरस्कार
सांगरिया / बृजेश शर्मा
सांगरिया के नव युवक मंडल के द्वारा की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो सेमी फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच सांगरिया होम टीम V/S फुलिया कला टीम के मध्य खेला गया जिसमें 2 पॉइंट से फुलिया कला टीम विजय रही। मैच में संगरिया टीम में 55 पॉइंट तथा फुलिया कला टीम ने 57 पॉइंट बनाए। दूसरा मैच निम्बहेड़ा V/S मिंडोलिया के मध्य खेला गया जिसमें निम्बहेड़ा टीम ने 47 पॉइंट बनाएं तथा मंडोलिया ने 30 पॉइंट बनाएं। इसमें मंडोलिया 17 पॉइंट से विजय रही। इसके बाद तीसरा और अंतिम फाइनल मैच निम्बहेड़ा V/S फुलिया कला के बीच खेला गया जिसमें निम्बहेड़ा टीम 17 पॉइंट से विजय रही। इस मैच में फुलिया कला ने 19 पॉइंट बनाएं तथा निम्बहेड़ा ने 36 पॉइंट बनाएं। इन तीनों मैचो में बेस्ट रेडर मनीष धाकड़ तथा बेस्ट डिफेंडर मनीष जाट रहे। विजेता टीम निम्बाहेड़ा के कप्तान सुरजीत जाट को अतिथियों द्वारा 5100 रुपए का तथा उपविजेता टीम फुलिया कला टीम के कप्तान को 3100 का पारितोषिक इनाम व ट्रॉफी दिया गया। प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह राणावत, सी आर रामधन रेगर, सरपंच प्रतिनिधि सतु बेरवा तथा ग्रामीण पहलाद माली, अभिषेक सेन, लक्ष्मण सिंह, विद्याधर सांखला, राम किशन रेगर, मनीष आरटीया, रणजीत रेगर, शंकर रेगर, नंद किशोर सांखला, राजू, एंपायर मनीष खांडल, महावीर कुमावत, किरण कोली मौजूद रहे।