लोकसभा स्पीकर बिडला को पत्र देकर स्वराज ने की सरेरी स्टेशन का नाम बारहठ परिवार के नाम करने की मांग
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भारत सरकार में लोक सभा स्पीकर ओम बिरला आज शाहपुरा अल्प प्रवास पर पधारें । उनका स्वागत सत्कार नगर पालिका शाहपुरा में किया गया। समारोह में स्वागत के दौरान युवा पार्षद स्वराज सिंह शेखावत ने लोकसभा स्पीकर को एक पत्र के माध्यम से विभिन्न मांग शाहपुरा के शहीद बाहरठ परिवार के लिए की गई।
भारत सरकार के आजादी अमृत महोत्सव देश के 75 वर्ष आजादी के पूर्ण होने पर चल रहे कार्यक्रम के दौरान भारत परिवार का डाक टिकट जारी कराने का निवेदन किया।
स्वराज सिंह शेखावत ने कहा कि सरेरी स्टेशन का नाम भारत परिवार के नाम पर किया जावे । यहां पर चेतावनी रा चूंगट्या पत्रक शाहपुरा के वीरों ने ट्रेन में रखे थे। आगे उन्होंने बिडला के स्थानीय लोकसभा क्षेत्र में चल रहे माणक भवन का जीर्णोद्धार कराते हुए वहां स्मारक स्थल वीर शहीदों के नाम पर तैयार किया जाए। लोकसभा स्पीकर ने विश्वास दिलाया कि सभी बातों को संजीदा तौर पर लिया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद स्वराज सिंह शेखावत के साथ जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी अविनाश जीनगर नटवर सोलंकी कुंवर प्रताप सिंह संस्थान से कैलाश सिंह जाड़ावत उपस्थित रहे