भगवान श्री वामन जी का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया
शाहपुर / भीलवाडा / बृजेश शर्मा
शाहपुरा सदर बाजार स्थित श्री गोविंद देव जी के मंदिर में भगवान श्री विष्णु हरि के वामनावतार कार्यक्रम पारंपरिक हर्षोउल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर ठाकुर जी को वामन स्वरूप में श्रंगारित किया। अवतार प्रसंग मे पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि किसी भी क्षेत्र मे अति बहुत बुरी होती हैं. जीवन में संतुलन होना चाहिये. शास्त्रों में बताया गया है कि गर्व करने की अति से रावण. दानवीर होने की अति होने से राजा बल
बली का पतन हुआ इसलिये जीवन में अति से बचना चाहिए आज की कथा की समसामयिकता इससे प्रमाणित होती हैं. पंडित शर्मा ने बताया कि हम अपने को इतना बड़ा नहीं समझे कि हर आदमी हमे अपने से छोटा लगे.कभी कभी छोटा लगने वाला व्यक्ति भी बडा काम कर इतिहास पुरूष बन जाता हैं. परमात्मा की दृष्टि मे सब बराबर है .आज का पा्वन प्रसंग सिद्ध करता है कि परमात्मा सिर्फ देवताओं के ही अपितु गुणवान दानवों के भी उद्धारक हैं .इस अवसर पर भक्त मंडल ने तेरे द्वार खडा भगवान भगत भरदे रे झोली भजन से वातावरण मे चार चांद लगा दिए ।सखी मंडल ने...राजा बली मत दे रे दान जमीं को भजन से वातावरण बहुत भाव प्रवण हो गया। अभिजीत मुहूर्त मे भगवान वामन जी की महाआरती की गई