सीबीईओ ने किया रा.उ.मा.वि. तखतगढ़ का औचक निरीक्षण
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ कस्बे के नेहरू रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 का औचक निरीक्षण करने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी परबत सिंह राठौड़ पहुंचे। निरीक्षण के दौरान क्विज की स्थिति, मैपिंग कार्य इस्माइल कॉलिंग संख्या, विद्यार्थियों में वितरित ग्रह कार्यों की जानकारी सहित विभिन्न पत्रावलीयों का गहन निरीक्षण किया।
शिक्षकों द्वारा संधारित पोर्टफोलियो संधारण एवं पत्रक संख्या अच्छी बताते हुए विभागीय निर्देशानुसार वर्कशीट जो कंटेंट के साथ आती है उन्हें प्रति सप्ताह भराने के निर्देश देते हुए शेष व्यवस्थाओं को संतोषप्रद बताया।
संस्था प्रधान मीठा लाल जोशी ने विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों के ऑनलाइन की स्थिति, निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण एवं ऑनलाइन अपडेशन की स्थिति एवं पत्रावलियां से अवगत करवाया जिस पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने संतोष जताया।
निरीक्षण के दौरान सीबीईओ ने हंसराज बाबू, लक्ष्मण सिंह शेखावत व प्रताप राम अध्यापक से उनकी कार्यपुस्तिका एवं किए जा रहे क्विज कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए पोर्टफोलियो में बिना जांचे कोई भी पत्रक नहीं डालने के निर्देश दिए।
डोर टू डोर ग्रह कार्यों की जांच हेतु गई हुई महिला शिक्षिकाओं लीला कंवर एवं मंजुला चरपोटा के लोकेशन की जानकारी भी ली। सघन निरीक्षण के दौरान शाला प्रशासन द्वारा किए गए पौधारोपण एवं नव प्रवेश नामांकन के प्रयासों पर संतोष जताते हुए संबलन दिया। संस्था प्रधान ने स्माइल 3-0 कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा वार प्रति विद्यार्थी की स्थिति जानने के लिए बनाए गए स्वनिर्मित दैनिक एवं मासिक पत्र प्रपत्र का अवलोकन भी करवाया।