मणकसास में 70 साल बाद में हुआ सीसी सड़क का निर्माण, ग्रामीणों ने सरपंच किया अभिनंदन

Sep 7, 2021 - 22:39
 0
मणकसास में 70 साल बाद में हुआ सीसी सड़क का निर्माण, ग्रामीणों ने सरपंच किया अभिनंदन

उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) मणकसास में वार्ड नंबर 7 मे मंगलवार को ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा मोहल्ले में सीसी सड़क बनाने पर सरपंच गीता देवी गुर्जर का महिलाओं ने चुनडी ओढ़ाकर अभिनंदन किया। युवा नेता रोशन लाल वर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 7 के मोहल्ले में 70 वर्ष से गंदे पानी से लोगों को गुजरना पड़ता था। नाला होने के कारण पहाड़ी का पानी उतर कर व नलो का गंदा पानी भी इसी रास्ते से होते हुए जाता था। नाले में बदबू आने से मोहल्ले के ग्रामीण काफी परेशान थे। गंदगी से मौसमी बीमारियां ज्यादा फैल रही थी। ग्रामीणों ने आजादी बाद ही आने वाले पूर्व सरपंचों को भी सीसी सड़क बनाने की मांग की थी। लेकिन 70 साल बीत जाने के बाद भी किसी भी सरपंच ने सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने सरपंच गीता देवी को पिछले दिनों समस्या को अवगत करवाने के बाद पंचायत बजट में हुई स्वीकृत राशि से दो टुकड़ों में सीसी सड़क बनाई। ग्रामीणों को अब गंदे पानी से होकर नही गुजरना पड़ेगा। मौसमी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच किशोरलाल खटीक ने की। विशिष्ट अतिथि युवा नेता बाबूलाल फौजी, नत्थू राम कुमावत, छोटूराम बाल्मीकि, गिरधारी लाल शर्मा, महेंद्र फागणा, रामचन्द्र खटीक आदि थे। सभा को संबोधित करते हुए सरपंच गीता देवी गुर्जर ने कहा कि गांव में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आएगी। आगे भी सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय बनाने, इंटरलॉक सड़क , ग्रेवल सडक, सीसी सड़क भी बनाई जाएंगी। ग्रामीणों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रामकिशन बाल्मीकि, प्रभु, प्रकाश चौहान ,रामजीलाल, मूलचंद खटीक, रघुवीर सिंह, नाथू टेलर ,गोपी राम, भागीरथ मेघवाल, पंच राजू कुमारी, मुन्ना गोयल, बाबूलाल, छाजू राम, संपत गुर्जर, शिवचंद, दातार सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................