आजादी की लड़ाई में प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिवीरों और वीरांगनाओं को किया जायेगा याद
अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया जायेगा राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन
सूरजगढ़ (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिह राव) आदर्श समाज समिति इंडिया की बैठक गाँधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में धर्मपाल गांधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों, वीरांगनाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की याद में अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया। अजमेर से श्रीमती सुनीता जैन, उत्तराखंड से अमृता पांडे व श्रीमती बीना फुलेरा, अमरोहा उत्तर प्रदेश से एडवोकेट मुजाहिद चौधरी, इलाहाबाद से रेनू मिश्रा, जयपुर से हिमाद्री वर्मा, छत्तीसगढ़ से संघमित्रा रायगुरु, दिल्ली से चंद्रमणि मणिका व कंचन गुप्ता, झुंझुनूं से अशोक जोरासिया, सीकर से मनोहर लाल मोरदिया व आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यकर्ताओं की अनुशंसा पर राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन अगस्त क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर 8 अगस्त रविवार को आयोजित किया जायेगा।
राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों के कवि, लेखक, शायर, कवयित्री, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, पत्रकार और साहित्यकार भाग लेंगे। सम्मेलन में भाग लेने वाले कलाकारों व साहित्यकारों का पंजीकरण समिति द्वारा 15 जुलाई से शुरू किया जायेगा। बैठक में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, रवि कुमार, सुनील गांधी, सुनीता, सोनू कुमारी, पूनम, पिंकी नारनोलिया, अंजू गांधी, दिनेश कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।