महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा :- ,01 जून। महाराणा प्रताप जयन्ति के उपलक्ष में गुरुवार को भीलवाड़ा शहर में शोभायात्रा / अखाड़ा प्रदर्शन किया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट श्री आशीष मोदी ने भीलवाड़ा शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
नगर परिषद भीलवाड़ा से सांय 05:00 बजे शोभायात्रा प्रारम्भ होकर दुदाधारी मन्दिर पर सम्पन्न होगी जिसके लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा श्रीमती ओम प्रभा तथा सहायक भू-प्रबन्ध अधिकारी श्री शंकर लाल बलाई को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त गया है।
पांसल चौराया से सायं 4 बजे से शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए सांगानेरी गेट शहीद चौक पहुंचेगी जहा के लिए उप पंजीयक भीलवाड़ा श्री अजीत सिंह व भीलवाड़ा तहसीलदार श्री असगर अली को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
आदेशानुसार नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे, सतर्कता बरतेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करेंगे। इसके लिए कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अति० जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्री उत्तम सिंह शेखावतभीलवाड़ा शहर के लिए तथा अति जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री राजेश गोयल
भीलवाड़ा शहर को छोड़कर सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होगें।