सीवरेज लाइन खुदाई के बाद सड़क दुरुस्त नही करने को लेकर व्यापारी परेशान
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
शहर के सरकारी दरवाजा बाजार नम्बर 2 में सीवरेज की पाइप लाइन डालने के बाद विभाग द्वारा दुरुस्त नही किये जाने को लेकर व्यापारी गण खासे परेशान हैं,
इस समस्या को लेकर व्यपारियो ने समाजसेवी एडवोकेट आजाद शर्मा को अवगत करवा कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की, इस पर एडवोकेट शर्मा मौके पर पहुंचे व व्यापारियों से रूबरू होकर समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया, वही शर्मा ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा की एक ओर जिला कलेक्टर के बाहर सीवरेज लाइन की समस्या 3 दिन में दुरुस्त हो जाती है, वही शहर के बाजार गली मोहल्ले में ये समस्या पखवाड़े गुजर जाने के बाद भी समस्या दुरुस्त नही हो पाती है वही
सीवरेज लाइन डालने का काम किए जाने से शहर के बाजार नम्बर 2 सरकारी सहित अन्य सड़के खुदी हुई है। इसके चलते वाहनों की आवाजाही के साथ ही मिट्टी उड़ती रहती है। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे है। शहर में सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है। इन दिनों मुख्य बाजार सहित आस-पास के क्षेत्रों में डाली गई सीवरेज लाइन की जगह वापस सड़क बनाने का काम किया जा रहा है। सीसी सड़क बनाने की गति धीमी होने से गर्मी शुरु होने से सूखी धूल दिनभर उड़ती रहती है। इससे राहगीरों व व्यापारियों को परेशानी हो रही है। हवा चलने पर बढ़ेगी इस माह में हवा धूलभरी हवाएं चलती है। इन सड़कों के सीसी निर्माण का काम समय पर नहीं किया गया। धुलभरी हवा चलने के दौरान परेशानी और बढेगी। इससे लोगों को खासी परेशानी होगी। सीवरेज का काम करने का नियत समय गुजर जाने के बावजूद काम पूरा नहीं हो सका है। निर्माण अवधि बढ़ाए जाने के बावजूद काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। व्यापारी भी परेशानमुख्य बाजार में सड़के खुदी होने से दिनभर धूल उड़ती रहती है। व्यापारी व ने बताया कि दुकान पर मिट्टी की परत जम जाती है। बार-बार सफाई करने के बावजूद थोडी देर में वापस मिट्टी दुकान में जमा हो जाती है। इससे सामान खराब होने के साथ ही खांसी शुरु हो जाती है।
शर्मा ने जब समस्या को लेकर रुड़ीप के अधिकारी से बात की तो,उन्होंने शीघ्र ही इस समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया, व बताया की जब तक सड़क का निर्माण नही हो जाता तब तक सुबह शाम टैंकर से पानी का छिड़काव किया जाएगा