गाडरमाला में बालिका व महिला यौन उत्पीड़न के मामले को देखते हुए ऑपरेशन आवाज प्रोग्राम का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा,राजस्थान
भीलवाड़ा : महिला बाल अत्याचार एवं हिंसा के विरुद्ध अभियान श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राईट्स एवं एंट्री यहूमन टै़फिकिंन राजस्थान जयपुर के आदेश अनुसार एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय जयपुर रेंज के आदेशानुसार महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने एवं कानून के प्रति सजग करने व लैंगिक समानता उत्पन्न करने व महिला अपराधों में कमी लाने महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने के उद्देश्य से चलाया गया बेखौफ आवाज जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए गाडरमाला में प्रेमसिंह थानाधिकारी कारोई के देखरेख मे महिलाओं को इज्जत, सुरक्षा , अत्याचार पर विशेष फोकस किया। जिसमे महिलाओं पर यौन उत्पीड़न एवं न्याय अपराध को लेकर जागरूकता महिला अत्याचारों बलात्कार की घटनाओं को रोकने के साथ महिलाओं में सुरक्षा, कानूनी जागरूकता एवं युवाओं को नारी सम्मान के महत्व पर चर्चा के साथ समझाइश की गई प्रोग्राम में शोशियल डिस्टेन्स ओर सरकार की गाइडलाइन की पालना पूरी तरह देखने को मिली ! नव-निर्वाचित सरपंच बद्री लाल जाट ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन में उप सरपंच जमनालाल सुथार, सुखलाल अजमेरा, शंकर सिंह राठोड़, शिवनारायण सुमन, सत्यनारायण अग्रवाल, पुलिस स्टेशन कारोई से बीट प्रभारी अशोक एवम् जाब्ता उपस्थित
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट