अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 150 महिलाओं को किया सम्मानित
गुरला ,भीलवाडा (बद्री लाल माली)
गुरला:- जवाहर फाउंडेशन एवं जिला यूनेस्को एसोसिएशन व पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन कुंभा सर्कल के पास, कुंभा ट्रस्ट छात्रावास में सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक व एलएनजे गु्रप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित महिला सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी व भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली थे। विशिष्ट अतिथि तौर पर नगर परिषद् की पूर्व सभापति मंजू पोखरना, यूनेस्को के स्टेट कोऑर्डिनेटर गोपाल लाल माली, लायंस क्लब के प्रांतीय गवर्नर दिलीप तोषनीवाल, बीएसएल के वित्तीय प्रबंधक प्रवीण जैन, रामदयाल जाट, राकेश मानसिंहका, डॉ अशोक सिंह सहित कई अतिथियों ने भी समारोह में शिकरत की।
इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की 150 महिलाओं एवं छात्राओं को अतिथियों द्वारा मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कहा कि महिला सम्मान समारोह का उद्देश्य महिलाओं का सर्वांगीण विकास तथा उनकी सहभागिता को बढ़ावा देना है, जिससे उन्हें अपनी अंतरंग प्रतिभाओं, शक्तियों, योग्यताओं की पहचान हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति पूर्वाग्रह के पीछे बाह्य व आंतरिक कारण हो सकते हैं लेकिन इन कारणों के बावजूद महिलाएं अपनी शक्तियों, प्रतिभाओं को पहचानकर सशक्त व स्वावलंबी बन सकती है। महिलाओं में विलक्षण गुण होते हैं आवश्यकता केवल उन्हें उनकी पहचान करने के लिए प्रोत्साहन देने की है।
समारोह से पूर्व वृंदावन से आये शर्मा ईवेंट के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की गई जिनमें उज्जेन की भस्म आरती, काना संग फूलों की होली, राम दरबार, खाटूश्याम व हनुमानजी की लीलाओं व झाकियों से उनका चित्रण किया गया, जिससे उपस्थित पाण्डाल में लोगों ने खूब तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। समारोह में रमा कथक केंद्र की सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना मानुषी पांचिसिया ने अपना प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध किया। कलाकारों ने विभिन्न देवी-देवताओं के नाट्य रूपांतरण कार्यक्रम के माध्यम से समा बांध कर लोगों को जोड़ें।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल लाल माली ने किया। इस अवसर पर डीएमएफटी सदस्य मोहम्मद हारून रंगरेज, समाजसेवी मधुबाला महाजन, गरिमा फाउंडेशन की गरिमा, रमा कथक केंद्र से रमा पाचिसिया, आकृति कला संस्थान के कैलाश पालिया, ओमप्रकाश सिंह, सुनील झा, इन्द्रा सोनी, जिला यूनेस्को के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन, सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, संजय शर्मा, दिनेश साहनी, अरुण राय, रामावति, कुणाल ओझा, मंजू राठौड़ सहित कई सैकड़ों महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।