गुरूगोविन्दसिहं का 354 वां प्रकाशोत्सव मनाया
बयाना /भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना 20 जनवरी। सिक्ख पंथ के 10 वें गुरू गोविन्दसिहं का 354 वां प्रकाशोत्सव उनके अनुयाईयो की ओर से बुधवार को श्रद्वा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे के मुख्य गुरूद्वारे में गुरूसिहं सभा की ओर से एवं गांव नारौली के गुरूद्वारे में सिक्ख समाज की ओर से गुरूग्रन्थ साहिब के पाठ शबद कीर्तन कढाह प्रसाद भोग व गुरू के अटूट लंगर आदि कार्यक्रमो के आयोजन किये गए
जिनमें सिक्ख समुदाय के महिलाओ व बच्चो सहित सभी लोगो एवं अन्य समुदाय के लोगो ने भी श्रद्वा व उत्साह शामिल होकर सुख शान्ति व समृद्वि की अरदास की और गुरू के अटूट लंगर में दाल रोटी की प्रसादी पाई। इस अवसर पर उनके अनुयाईयो ने बोले सो निहाल सतश्रीअकाल व वाही गुरू जी दा खालसा वाही गुरूजी दी फतेह के जयकारे लगाऐ। इस दौरान गुरूग्रन्थ साहिब का पाठ करते हुऐ ज्ञानी ने बताया कि सिक्ख पंथ के 10 वें गुरू गोविन्दसिहं ने आजीवन बुराईयो व आतताईयो के विरूद्व संघर्ष कर उन्हें पराजित करते हुऐ समाज में सुख समृद्वि व शान्ति के लिऐ काम किया था। उन्होने गुरूग्रन्थ साहिब को पूर्ण कर अपने अनुयाईयो को इसे ही अपना गुरू मनाने का आदेश जारी किया थां उन्होने बताया कि गुरूग्रंथ साहिब में अंकित चैपाईयां आज भी मानवता व सत्य को स्थापित करने और मनुष्य की चिंताओ व समस्याओ का निदान करने का सन्देश देती है।