पुर संघर्ष समिति द्वारा दिये जाने वाले अनिश्चितकालीन धरने की नही मिली अनुमति
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) पुर संघर्ष समिति ने की कलेक्टर से नये पुर योजना मे समस्याओ के समाधान की मांग, व धरने की अनुमति पर कलेक्टर ने किया इनकार ,व समस्या से निजात के लिए दिया आश्वासन,,, भीलवाडा ,जिंदल की ब्लास्टींग से पुर मे आई दरारो को लेकर सीएम विजिट ए़व नये पुर योजना मे भुखंडो मे आ रही दिक्कतो एवं विकास को लेकर पुर संघर्ष सेवा समिति ने पिछले दिनो कलेक्टर कार्यालय पर 15जनवरी बाद समस्या ओ के समाधान नही होने पर धरने की चेतावनी को लेकर गुरुवार को प्रतिनिनिधी मंडल ने कलेक्टर से अनुमति लेने एवं समस्या समाधान की मांग करते हुऐ उपनगर पुर एवं आसपास के गांवो की जन भावनाओ एवं बढते आक्रोश से जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अवगत कराया जिस पर उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द ठोस कदम उठाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अनिश्चितकालीन धरने की अनुमति देने से इनकार कर दिया प्रतिनिधिमंडल में समिति अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया सचिव महावीर व्यास सामाजिक कार्यकर्ता दयाराम दिव्य सहित कई सदस्य उपस्थित थे