महंगी घड़ी सबको मिले मुश्किल घड़ी किसी को न मिले -मुनि अतुल
भीलवाड़ा (,राजस्थान- बृजेश शर्मा) महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण आज्ञानुव्रती शासन श्री मुनि रविन्द्र कुमार एवं मुनि श्री अतुल कुमार काशीपुरी दिलीप रांका के निवास स्थान पर विराज रहे है ।रात्रिकालीन प्रवचनों की श्रृंखला के अंतर्गत मुनि श्री अतुल कुमार ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा मनुष्य को कुदरत ने एक पावरफुल क्षमता प्रदान की है सोचने विचारने की सोच एक बीज की तरह हैं हर कोई भाग्य संवारना चाहता है भाग्यवान को कदम कदम पर अनुकूलताएं प्राप्त होती है सुख शांति समृद्धि भी मिलती है इसलिए रात को सोते समय और सुबह उठने के बाद मन मे दुआ करे महंगी घड़ी सबको मिले लेकिन मुश्किल घड़ी किसी को न मिले इस सोच के कारण दो परिणाम आएंगे एक तो हमारा भाग्य संवर जाएगा और दूसरा घर बैठे ही पूरी दुनिया की सेवा करने का लाभ हमे मिल जाएगा । प्रवचन में अमित महता, अशोक बुरड़, निर्मल सुतरिया, प्रकाश कावड़िया, सागर बाफना, लक्ष्मी लाल सिरोहिया, माणक चोरडिया, अमर चंद रांका, बाबू लाल बोहरा, प्रमोद नाहर, राकेश बोहरा, सुरेश नाहर, यत्न हिरण, लक्ष्मी सिरोहिया, सुधा पोरवाल, संजना मेहता, रेखा बोहरा, महक पोरवाल, मंजू नाहर, सोनाली पोरवाल आदि उपस्थित थे ।