श्रद्वा व उत्साह से मनाया गुरूपूर्णिमा का पर्व
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी शनिवार को गुरू पूर्णिमा का पर्व श्रद्वा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरो बगीचीयो व आश्रमो में धार्मिक व अध्यात्मिक कार्यक्रम हुऐ। जिनमें श्रद्वालुओ ने बढचढ कर भाग लेते हुऐ गुरूवन्दना की। वहीं कई लोगो ने गुरूदीक्षा भी ली। इस अवसर पर बयाना के गांव सिघांडा के हनुमान मंदिर में भी गुरूपूर्णिमा पर्व के अवसर पर प्रवचन व सतसंघ एवं अखण्ड भण्डारे आदि कार्यक्रमो के आयोजन हुऐ। इसी प्रकार कस्बे के अग्रवाल पंचायती मंदिर, सैन समाज के मंदिर, छीपीसमाज के मंदिर सहित कचहरी परिसर स्थित चिन्ताहरण हनुमान मंदिर,वामडा हनुमान मंदिर, भगवती कालौनी स्थित प्राचीन शिवालय, पहाडेश्वर महादेव,श्रीकैलादेवी-झीलकावाडा स्थित प्राचीन देवी मंदिर में भी अनेक धार्मिक व अध्यात्मिक कार्यक्रम हुऐ। इस अवसर पर गुरूओ ने भी अपने शिष्यो को सुखी व तनाव रहित जीवन जीने के लिऐ राग,द्वेष,ईष्या का त्याग कर सभी से प्रेम व सम्मान करने और परोपकार व जरूरतमंदो की मदद करने तथा ईमान व धर्म का अनुशरण करने का सन्देश देते हुऐ कहा कि प्रकृति संरक्षण के लिऐ भी हम सभी को काम करने की आवश्यकता है। नही तो एक दिन सांस लेना भी मुश्किल हो जाऐगा। कार्यक्रमो में महिलाओ एवं बच्चो ने भी भाग लिया।