कोयले की सिगड़ी जलाकर सो रहा था परिवार : जहरीली गैस बनने पर चार घायल, एक बालिका की मौत
पाली (राजस्थान /बरकत खान) कमरे मे कोयले की सिगड़ी जलाकर सो रहे थे एक ही परिवार के चार जने घायल जबकी एक 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, तीन को रैफर कर दिया गया।
हम आपको बता दे कि तखतगढ़ कस्बे निकट सेदरिया गांव निवासी भरत कुमार , ममता , हर्ष व ईशा जैन ठंड अधिक होने से कमरे में सिगड़ी जलाकर सो रहे थे। कमरा बंद होने से कार्बन डाइऑक्साइड का अधिक उत्सर्जन होने से चारों घायल हो गए। सुचना मिलने पर उम्मेदपुर चौंकी इंचार्ज गोपाल सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे । चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतगढ़ पहुचाया । जहां पर 14 वर्षीय ईशा जैन की मौत हो गई। जबकी भरत ,ममता व हर्ष को गंभीर अवस्था में भगवान महावीर हॉस्पिटल सुमेरपुर ए पर कब लिया है। पुलिस ने घटना स्थल के कमरे को सील कर अनुसंधान शुरू किया है । डॉक्टर अशोक कुमार चौधरी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में इसी तरह से लाइट एवं कोयले की सिगड़ी जलाकर नहीं सोना चाहिए।