टीबड़ा हॉस्पिटल में अब चिरंजीवी योजना लाभार्थियों के घुटना व कुल्हा रिप्लेसमेंट(TKR) की कैशलेस इलाज़ की सुविधा
सीकर (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जिले के सबसे एडवांस ऑर्थोपेडिक व मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल टीबड़ा हॉस्पिटल में अब राजस्थान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (AB-MGRSBY) के कैशलेस इलाज़ की सुविधा उपलब्ध है। राज्य सरकार की इस नई स्कीम से हॉस्पिटल को घुटना व कुल्हा जोड़ प्रत्यारोपण के लिए अधिकृत कर दिया है। इस स्कीम में जन-आधार कार्ड धारक व्यक्ति जो चिरंजीवी योजना में लाभार्थी हैं उनका इन्डोर व भर्ती के साथ घुटना दर्द व कूल्हे की आर्थराइटिस के लिए निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था रहेगी। इस सुविधा का लाभ वे सब व्यक्ति ले सकते हैं जो घुटना दर्द, टेढ़ापन व आर्थराइटिस से पीड़ित हैं और जिनको दवा या अन्य इलाज़ से फायदा नहीं हो रहा है।
इसके अलावा लाभार्थियों को रीढ़ के फ्रैक्चर, गर्दन की स्लिप डिस्क, रीढ़ का खिसकना व नस पर दबाव, दूरबीन से घुटने की नस के ऑपेरशन, हाथ पैर के सभी फ्रैक्चर, जोड़ों के कैंसर का इलाज़, इलिजरोव द्वारा हड्डी जोड़ना, स्त्री रोगों, नेत्र रोग व नाक-कान-गला रोगों का निःशुल्क इलाज़ उपलब्ध है। टीबड़ा हॉस्पिटल पहले से ही RGHS योजना से राज्य कर्मचारी, रिटायर्ड कर्मचारी, विद्युत विभाग कर्मचारी व उनके आश्रित व्यक्तियों तथा पुरानी राज-मेडिक्लेम पालिसी लाभार्थियों के निःशुल्क ओपीडी व भर्ती इलाज के लिए राज्य सरकार से अधिकृत है।
टीबड़ा हॉस्पिटल राज्य कर्मचारियों के अस्थि रोग जैसे जोड़ रिप्लेसमेंट, फ्रैक्चर, रीढ़ व जोड़ के ऑपरेशन, नेत्र रोग, फेको व रेटिना सर्जरी, नाक कान व गला रोग, स्त्री व प्रसूति रोग, बच्चेदानी के ऑपरेशन, पेट व पथरी, प्रोस्टेट के ऑपरेशन, फिजिशियन के भर्ती इलाज़ के लिए इस योजना से सम्बद्ध है। इसके अलावा टीबड़ा हॉस्पिटल में रिटायर्ड फौजी भाइयों (ECHS), सरस डेरी, राजस्थान रोडवेज व सभी प्राइवेट स्वास्थ्य बीमा योजनाओ के साथ कैशलेस इलाज़ के लिए सुविधा उपलब्ध है। टीबड़ा हॉस्पिटल में MRI व सीटी स्कैन समेत सभी तरह की जांचों की सुविधा इन योजनाओं में कैशलेस उपलब्ध है।