सर्व मान्य व्यक्तित्व के धनी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया
भरतपुर,राजस्थान/ पदम चंद जैन
डीग (25दिसम्बर) ड़ीग कस्बे के अऊ गेट पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में तथा गाँव अऊ में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा की अध्यक्षता में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती औऱ वीर शिरोमणी महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया। जिसमे भाजपा कार्यकताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई औऱ महाराजा सूरजमल के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रृदासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि वाजपेयी ने अपनी कुशल वत्तृव्य शैली से देश और विदेश की राजनीति में रंग जमाया।कई विपरीत नितियों रितियों वाले दलों के गठबंधन को उन्होने बड़े ही कुशल ढ़ग से संभाला।उन्होने परमाणु विस्फोट करने के बाद भी देश को अमेरिका व दूसरें देशों के दबाव में नही आने दिया।वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा पार्टी के संगठनकर्ता व पार्टी के सिरमौर थे। अटल जी सर्व मान्य व्यक्तित्व के धनी थे। तथा राष्ट्र हित में उन्होंने काफी सराहनीय कार्य किये । जिससे आज देश गौरवान्वित है । वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल को महान अजेय योद्धा हिंदू समाज का रक्षक और सर्व समाज का हितेषी बताते हुए कहां की उन्होंने अपनी तलवार का लोहा दिल्ली तक मनवाया था इस मौके पर ओमप्रकाश कौशिक,छैलबिहारी खण्ड़ेलवाल, हेमेंद्र शर्मा तुला राम महेश रमेश ठकुरी जादौन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।