सबलपुर में लोक देवता बाबा रामदेव का श्री चरणों पगलियों का मनाया स्थापना महोत्सव
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना उपखण्ड के ग्राम सबलपुर में लोक देवता बाबा रामदेव महाराज की अनुकंपा से जांगिड़ ब्राह्मण समाज के जायलवाल परिवार की ओर से सबलपुर में दो दिवसीय बाबा रामदेव महाराज के श्री चरणों (पगलियों) की स्थापना महोत्सव का आयोजन हुआ। जांगिड़ युवा प्रकोष्ठ मकराना के सचिव वेदप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि यह आयोजन भंवरलाल और छगनलाल के सानिध्य में तथा गंगाराम, हनुमान प्रसाद, ओमप्रकाश, गणपतलाल, श्रवणलाल, शिवराज, आशाराम, सोहनलाल, पुखराज, माणकचंद, मूलचंद, दानाराम, कानाराम, बंशीलाल, जगदीश, माधोलाल, केशरीमल, पंकज, मुकेश, दीपक, मदनलाल, रामकरण, हेमराज, किशोर, नौरतमल, दीपक, कमल किशोर, नारायण, झूमरमल, नेमीचंद, तुलसीराम, किशनलाल, राधेश्याम, जितेंद्र, मुकेश, दीपक, सुरेश, रवि सहित समस्त परिवारजनो और अतिथियों की मेजबानी में श्रद्धापूर्वक और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन रात्रि में बाबा रामदेव महाराज का जम्मा-जागरण हुआ, जिसमें क्षेत्र के भजन गायक रामदास कामड़ एंड पार्टी, कमल गुर्जर और जोधपुर के पंकज जांगिड़ ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। जिन पर भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए। दुसरे दिन पंडित ओमप्रकाश शर्मा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक और हवन के पश्चात बाबा रामदेव महाराज के श्री चरणों (पगलियों) को स्थापित की गई। क्षेत्र के भजन गायक शिवराज जांगिड़ द्वारा बाबा रामदेव की आरती गायन के साथ सभी ने सामूहिक आरती की। तत्पश्चात प्रसादी का आयोजन हुआ। इस दौरान शंकरलाल, दिनेश, किशोर, अरविंद, सुनील, हिमांशु सहित अन्य महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।