प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याण दिवस मनाया
कुचामनसिटी (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) कुचामन जैन समाज द्वारा सोमवार को युग प्रवर्तक भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। प्रातः काल से ही श्रावक श्राविकाएं जिनालयों में पहुंच कर 1008 भगवान आदिनाथ के कलशाभिषेक, शान्ति धारा, पूजन विधान करने हेतु मन्दिरों में पहुंचकर धर्म लाभ लिया। सुबह 9 बजे 105 आर्यिका यशस्वीनी माताजी द्वारा भगवान आदिनाथ पर जैन भवन में सारगर्भित प्रवचन हुआ। 10 बजे से समरीया सागर गौशाला में व कुचामन गोशाला में श्री जैन वीर मण्डल के अध्यक्ष सोभागमल गंगवाल, सचिव सुभाष पहाड़ियां, कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन, पवन गोधा, सुरेशकुमार गंगवाल, अजित पहाड़ियां, बिनोद झांझरी, विजय पहाड़ियां, अशोक झांझरी, अनिल काला, पवन पाटोदी सहित अन्य ने गोमाता को रीजका, गुड खिलाकर गौ सेवा कि। साथ ही ल ईन्द्रा रसोई में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराकर फल वितरित किए। सायंकाल यशस्वीनी माताजी के सानिध्य में जैन भवन सहित सभी जिनालयों में 1008 भगवान आदिनाथ की 48 दीपकों से भक्तामर महा आरती की गई। जिसमे भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए प्रभु के गुणगान किए।