मकराना में इज्तेमाई शादी में 94 जोड़े बने हमराह
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना में मुस्लिम समाज की सबसे बड़ी संस्था अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन रजिस्टर्ड मकराना के तत्वावधान में सोमवार को अंजुमन कॉलेज में 22वीं इज्तेमाई शादी सम्मेलन आयोजित हुई। जिसमे 94 जोड़ों ने निकाह कबूल किया। सुबह 8 बजे से ही दूल्हा-दुल्हनें समारोह स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। मुख्य काजी मौलाना कमर आलम के नेतृत्व में दस काजियों के दल जिनमें एक एक काजी, एक एक वकील, और दो दो गवाहों ने दुल्हा-दुल्हनों का निकाह करवाया। प्रिंसिपल अब्दुल वहीद खिलजी ने संचालन किया।
इस दौरान नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने कहा कि इससे समाज में जागृति आई है। शादी समारोह में फिजूलखर्ची बंद हुई है। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री अब्दुल अजीज गैसावत, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, अंजुमन सदर हाजी नवाब अली रांदड़, इकरामुद्दीन रांदड़, शब्बीर अहमद भाटी, सगीर अहमद बेहलीम, सचिव हारून रशीद चौधरी, अब्दुल रहमान रांदड़, गंगाराम मेघवाल, मईनुद्दीन शेख, आशु गौरी, अब्दुल हमीद भाटी ने दूल्हा-दुल्हनों को दुआओं से नवाजा। संव्य सेवी संस्थाओं व गणमान्य जनों की ओर से नवविवाहित जोड़ों को उपहार दिए गए। सेठ हाजी मोहम्मद अली चौधरी चेरिटेबल ट्रस्ट मकराना की ओर से हर जोड़े को कुरआन शरीफ व जानमाज भेंट की गई।