अलवर जिले में 9 औषधि फर्मों के विरुद्ध की गई निलम्बन की कार्यवाही
अलवर (राजस्थान/ ज़ी एक्सप्रेस न्यूज़) औषधि अनुज्ञापत्र अधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक वचन सिंह मीणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर मैसर्स श्री बजरंग मेडीकोज सामोला चौक (सामोला) को 11 फरवरी 2022 तक, मैसर्स माधव फार्मेसी एण्ड जनरल स्टोर इटाराणा रोड इटाराणा के पास सामोला, मैसर्स होपवेल फार्मेसी मेडिकल कटोरीवाला तिबारा, मैसर्स तिवाडी मेडिकल बस स्टैण्ड जमालपुर मालाखेडा, मैसर्स भूपेन्द्र मेडिकल्स एण्ड जनरल स्टोर मेला चौराहा न्यू बस स्टैण्ड राजगढ को 7 फरवरी 2022 तक, मैसर्स मनीष मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर गोविन्दगढ मोड रामगढ को 15 फरवरी 2022 तक, मैसर्स हर्ष मेडिकल्स कटोरीवाला तिबारा और मैसर्स शिफा मेडिकल स्टोर सरकारी हॉस्पिटल के सामने रामगढ को 10 फरवरी 2022 तक तथा मैसर्स आरोग्य फार्मेसी अपनाघर शालीमार गेट नम्बर 3 कटोरीवाला तिबारा को 21 फरवरी 2022 तक के लिए इन फर्मों को निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई जाने पर निलम्बन की कार्रवाई की गई है