उपकार संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय शिवराम मीणा की 10वीं पुण्यतिथि का आयोजन
थानागाजी अलवर
थानागाजी । पंचायत समिति के क्वारा गांव में जन्मे उपकार संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय शिवराम मीणा की 10वीं पुण्यतिथि का आयोजन स्थल मीनेश हरी मंदिर परिसर क्यारा में किया गया। शिवराम मीणा का त्याग, कर्तव्यनिष्ठा, भ्रातत्व भाव तथा सामाजिक सेवा के साथ-साथ धार्मिक क्षेत्रों की उपलब्धियां वर्तमान में साकार सिद्ध करती है। उपकार संस्थान के संस्थापक शिवराम मीणा का कार्य व सेवा क्षेत्र राजस्थान ही नहीं अपितु पूरा भारत रहा है। शिवराम मीणा ने उपकार संस्थान के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्मेलन के साथ-साथ हजारों प्रकार के पुनीत कार्य किए हैं। उनकी पहचान आज भी उनका यशोगान करने के लिए मजबूर कर देती है। सभी वर्गों के साथ भाईचारे के प्रगाढ़ संबंध स्थापित करने वाले महापुरुष को बुधवार को उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर उपकार संस्थान सचिव डूंगरसिंह मीणा, व्याख्याता रामचरण मीणा, ठेकेदार छोटेलाल मीणा, ठाकरसी लाल मीणा, रामदयाल मीणा सहित गणमान्य लोगों ने अश्रुपूर्ण नम आंखो से माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट