घर-घर में हुई घट स्थापना चैत्र नवरात्रि शुरू, 9 दिन जगेगी की भक्ति की अलख मंदिरों में हुई साज सज्जा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में नये सम्वत के शुभारम्भ और नवरात्रि के प्रथम दिन जगह-जगह धार्मिक आयोजन और घर-घर में घट स्थापना की गई। इसी क्रम में आज नये संवत के शुभ अवसर पर कस्बे के नजदीक गाॅव धोलागढ़ में पंडित विशाल शर्मा ने बताया कि अरावली की वादियों में बसी मां धोलागढ़ देवी पर आज नवरात्रि के पावन पर्व परऔर विशेष पूजा अर्चना एवं साज-सज्जा की गई है और भगत जगत बी नवरात्रों पर आएंगे पर कोरोना को देखते हुए भक्तों की संख्या में कमी आएगी वैसे भी आज बंद के कारण भगत जगत नहीं आ सकती पर मंदिरों में पूजा अर्चना विधिवत रहेगी मंदिरों की साज-सज्जा की जा रही है। कस्बे के पत्रकार गिर्राज प्रसाद सोलंकी के सानिध्य में विधि-विधान से मंत्रोच्चरण के साथ परिवार जन के लोगों ने माता रानी की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की और आज से ही विक्रम संवत नव वर्ष होता है पंचांग आज से ही बदलते हैं संवत आज ही बदलता है हिंदु रीति के अनुसार इसी को नवसंवत कहा जाता है । और पतझड़ के बात पेड़ पौधों से नई पत्तियों का आना शुरू होता है। और आज से ही जगत जननी देवी स्वरूपा मां दुर्गा की उपासना 9 दिन की शुरू होकर 21 तारीख तक चैत्र माह के नवरात्र रहेंगे और इन 9 दिनों में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाएगी। 21 तारीख नौ देवियों की पूजा कर घर-घर में कन्या का भोजन इत्यादि करा कर संपन्न किया जाएगा।