आनंदम कार्यक्रम की गतिविधियों में विस्तार और विद्यार्थियों की भागीदारी से समाज में लाया जा सकता है परिवर्तन :- शर्मा
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) राजकीय महाविद्यालय बहरोड में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर पूर्वार्ध में जोड़े गए नए विषय आनंदम के प्रचार प्रसार हेतु आनंदम दिवस का आयोजन किया गया! महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अमिता सारस्वत तथा मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एंबेसडर एवं इनरव्हील क्लब प्रेसिडेंट अनुपमा शर्मा द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई! इस अवसर पर आनंदम नोडल अधिकारी राकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए आनंदम कार्यक्रम की गतिविधियों की विस्तार से चर्चा की एवं विद्यार्थियों की भागीदारी से समाज में परिवर्तन लाने की बात कही!
विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान अपने मेंटर से अपनी डायरी की जांच करवाई! विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विषय संबंधित पोस्टर का अवलोकन भी अतिथियों द्वारा किया गया! विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए स्लोगन भी देखे गये, प्राचार्य द्वारा उन्हें स्टेज पर बुलाकर उनका अभिनंदन किया गया! मुख्य अतिथि अनुपमा शर्मा ने आनंदम विषय को समाज से जोड़कर विद्यार्थियों को मानवीय मूल्य के पुनरुत्थान की बातें कहीं! कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं बढ़-चढ़कर आनंदम की गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया! इस अवसर पर आनंदम के ग्रुप मेंटर, ग्रुप लीडर एवं सभी विद्यार्थी सदस्य उपस्थित रहे!