केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री सदानन्द गौडा ने लुपिन को प्रदान किया सामाजिक उत्तरदायित्व अवार्ड
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचंद सैनी) भरतपुर लुपिन लिमिटेड फार्मा कम्पनी की संस्था लुपिन ह्यूमन वैलफेयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर इण्डिया फार्मा कोरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी अवार्ड नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानन्द गौड़ा ने प्रदान किया। समारोह में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानन्द गौडा के अलावा केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख माण्डविया और मंत्रालय की सचिव श्रीमती अर्पणा मौजूद थे जिन्होंने देश की फार्मा कम्पनियों द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में सर्वाधिक उल्लेखनीय कार्य करने पर लुपिन फाउण्डेशन को यह अवार्ड प्रदान किया। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देश पर लुपिन लिमिटेड के सलाहकार सीवी वैंकटरमन ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री सदानन्द गौड़ा ने कहा कि देश के औद्योगिक घरानों को अपने कार्य के अलावा समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिये भी आगे आकर कार्य करने होंगे साथ ही ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में सहभागी बनना होगा। उन्होंने लुपिन फाउण्डेशन द्वारा ग्रामीण विकास एवं आयवर्द्धन गतिविधियों के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशन्सा करते हुये कहा कि इन कार्यों को और अधिक गति देने की आवश्यकता है। ज्ञातव्य रहे कि लुपिन फाउण्डेशन राजस्थान सहित देश के 9 राज्यों के 23 जिलों के 5431 गॉवों में ग्रामीण विकास का कार्य कर रही है।