सर्वाधिक पुरूष नसबन्दी केश देने पर मुहारी की आशा-सहयोगनी मायादेवी का किया सम्मान
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) भुसावर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कस्बा भुसावर स्थित हरीरमण मेरिज होम पर चल रहे पाचं दिवसीय आशा-सहयोगनी प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शनिवार को लुपिन फाउन्डेशन के द्वारा भुसावर-वैर ब्लाॅक में सवाधिक पुरूष नसबन्दी केश देने वाली उप-स्वास्थ्य केन्द्र मुहारी पर कार्यरत आशा- सहयोगनी मायादेवी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीमारी के लक्षण व बचाव सहित चिकित्सा विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा, पीएचसी सरसैना के प्रभारी डाॅ.विजय पूनियां,एनआरएचएच के खण्ड प्रभारी हुकुमचन्द शर्मा,ब्लाॅक के मुख्य आशा सुपरवाइजर राजेश शर्मा,लुपिन के शिवसिंह धाकड व विष्णु मित्तल आदि ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। लुपिन के विष्णु मित्तल ने बताया कि लुपिन फाडन्डेशन भरतपुर के अधिशाषी निदेशक श्री सीताराम गुप्ता जी एवं आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा जी के आदेशानुसार जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में केन्द्र व राज्य सरकार की आमजन हितकारी व लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है,जिसके तहत 27 फरवरी को ग्राम पंचायत गांगरोली,जीवद,ललिता मूडिया,धरसौनी,सरसैना क्षेत्र की आशा-सहयोगनी तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र हिसामडा एवं मूडिया साद की एनएनएम को केन्द्र व राज्य सरकार की योजना तथा चिकित्सा-स्वास्थ्य विभाग की योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। लुपिन द्वारा उप स्वास्थ्य के मुहारी की आशा-सहयोगनी मायादेवी को परिवार कल्याण कार्यक्रम में वैर-भुसावर उपखण्ड में सर्वाधिक पुरूष नसबन्दी केश देने तथा लाॅकडाउन में आमजन की मददगार एवं कोरोना वायरस के आमजन को बचाव की जानकारी देना एवं लुपिन से मास्क व सेनेटाइजर प्राप्त कर आमजन को वितरण कराना आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। ब्लाॅक के मुख्य आशा सुपरवाइजर राजेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को आशा-सहयोगनी प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा।