पंचायत राज चुनावो को लेकर चौमू विधायक रामलाल शर्मा पहूंचे बानसूर
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) पंचायत राज चुनाव को लेकर चोमू विधायक रामलाल शर्मा अपने एकदिवसीय दौरे को लेकर बानसूर पहुंचे जहां बानसूर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव के नेतृत्व में विधायक रामलाल शर्मा का भव्य स्वागत किया वही बानसूर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना वॉरियर्स का माला साफा पहनाकर स्वागत किया इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा भारतीय जनता पार्टी अलवर जिले के जिला परिषद में खड़े प्रत्याशियों के साथ वार्ता की और उनके साथ क्षेत्र का दौरा किया विधायक रामलाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान 100 करोड़ वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य केंद्र सरकार ने पूरा कर लिया है
इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई और आभार व्यक्त किया वही रामलाल शर्मा ने अलवर जिले के पंचायती राज चुनाव को लेकर कहा कि अलवर जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है जिससे लोगों में भय का माहौल है तथा अलवर जिले में कानूनी व्यवस्था भी ठप हो चुकी है जिसका खामियाजा राज्य सरकार को पंचायती राज चुनाव में चुकाना होगा उन्होंने कहा कि सरकार अलवर जिले में हो रहे अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है
सरकार अपने वादों में विफल हुई है तथा कोई भी घोषणा धरातल पर नहीं उतरी है मुख्यमंत्री केवल अपने सरकार को बचाने में लगे हुए हैं उन्होंने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती हैं लेकिन 2018 के बाद से राज्य सरकार ने 10 से 12% सेस लगाया है अगर रात सरकार इनमें कुछ राहत दे तो आमजन तक राहत पहुंच सकती है इस मौके पर जिले के संगठन प्रभारी मनीष पारीक ,भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, भाजपा वरिष्ठ नेता शशिकांत बोहरा, योगेश सोनी, कमलेश देवी, मनोज यादव, रामानंद दीक्षित, आदि मौजूद रहे