मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खैरथल निवासी डॉ जितेंद्र लोढ़ा की पुस्तक का किया विमोचन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल कस्बे के पुरानी आबादी स्थित पुष्करणा ब्राह्मण राधा कृष्ण मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित कर खैरथल कस्बा निवासी डॉ जितेंद्र लोढ़ा पुत्र झामन् दास लोढ़ा की पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया सह आचार्य डॉ मान प्रकाश मीणा व व्याख्याता डॉ जितेंद्र लोढ़ा संपादकीय गांधी चिंतन सारवत मार्गदर्शन का आधार का विमोचन किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी जी के विराट व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए सभी लेखकों को शुभकामनाएं प्रेषित की इस खुशी में कुछ करना ब्राह्मण समाज में राधा कृष्ण मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित कर पुष्करणा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश मान्धु ने ने बताया कि हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि कस्बे के ही निवासी है हमारे समाज के डॉ जितेंद्र लोढ़ा ने अपनी लेखनी से समाज का नाम रोशन किया है इस उपलक्ष में समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा डॉ जितेंद्र लोढ़ा के चाचा जगदीश लोढ़ा रमेश लोढ़ा का माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया गया इस मौके पर शिक्षाविद जेठानंद कल्ला दिनेश कल्ला प्रदीप लोढ़ा राजू पंडित पार्षद पवन वासु वैभव जोशी जयराम जोशी यशवंत मान्धु प्रेम मान्धु मणिलाल मान्धु केतन पाराशर कृष्णकांत गिरीश आदि मौजूद रहे।