चाइल्डलाइन 1098 ने मनाया अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कट्स मानव विकास केंद्र द्वारा संचालित चाइल्डलाइन 1098 परियोजना के तहत कच्ची बस्ती, जोधडास में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया, चाइल्डलाइन के टीम सदस्य प्रतिभा अजमेरा, हेमंत सिंह सिसोदिया एवं राजेश खोईवाल ने बच्चो को बालिका शिक्षा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर जानकारी दी एवं बताया गया कि प्रत्येक बालिका को विद्यालय जाने का एवं पढ़ाई करने का हक है एवं सरकार के द्वारा निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का कानून भी बना हुआ है, बच्चो को बताया गया कि अगर कोई भी बच्चा मुसीबत में है या कोई बच्चा गुमशुदा हो गया हो, किसी बच्चे को ईलाज की आवश्यकता हो, किसी बच्चे का बाल विवाह किया जा रहा हो या किसी बच्चे से बाल श्रम करवाया जा रहा हो या किसी अनाथ बच्चे को आश्रय की जरूरत हो तो बच्चा या कोई भी चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर फोन करके सूचना दे सकता है, यह हेल्पलाइन 24 घंटे सभी दिन काम करती है एवं फोन करने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाता है एवं चाइल्डलाइन 1098 द्वारा तुरंत बच्चे से संपर्क कर उसकी सहायता की जाती है।