धनतूरी गांव बीच सड़क में पानी भर जाने से परेशान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 19 जुलाई उपखंड क्षेत्र के ठेकड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम धनतूरी के सैकड़ों महिला बच्चों ग्रामीणों ने सरपंच संगीता राज के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी संजय गोयल को ज्ञापन सौंपकर खोचपुरी रोड से उपखंड अधिकारी कार्यालय कोर्ट परिसर तहसील को जाने वाले पीडब्ल्यूडी के रोड परधनतूरी बीच गांव में रोड पर पानी भर जाने से होने वाली परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है
ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा महुआ से खोचपुरी रोड से धनतूरी ग्राम होते हुए महुआ न्यायालय तहसील उपखंड अधिकारी आईटी केंद्र बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय आने वाले रोड जगह जगह टूट जाने के साथ पानी भर जाने से लोगों का निकलना दुश्वार हो रहा है वही इस पानी में होकर निकलने वाले टू व्हीलर चालक अनेकों बार गड्ढों के कारण पानी में गिर कर चोटिल हो चुके हैं वही ग्रामीणों के साथ गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए इसी रोड से होकर निकलने पर रोड पर पानी भरे रहने के कारण विद्यालय नहीं जा पाते हैं उक्त मामले को लेकर अनेकों बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निवेदन किया जा चुका है है लेकिन आज तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है इसे लेकर बुधवार को सैकड़ों महिला बच्चे ग्रामीण ग्रामीण ठेकड़ा सरपंच संगीता राज के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी संजय गोयल को अपनी परेशानी से अवगत करा कर पीडब्ल्यूडी से शीघ्र रोड ठीक करवाने की मांग की वहीठेकड़ासरपंच संगीता राज का कहना है कि अगर पीडब्ल्यूडी रोड नहीं बनाती है तो ग्राम पंचायतठेकड़ा को एनओसी दिलाकर ग्राम पंचायत के माध्यम से रोड बनाकर ग्रामीणों की समस्या का निदान कराने की मांग की है
इस अवसर पर महादेवा सैनी. शेर सिंह सैनी. बल्लू सैनी .राम खिलाड़ी .रामधन. जगदीश नट .जगदीश सैनी .सहित सैकड़ों महिलाएं बच्चे ग्रामीण जन मौजूद रहे