सकल जैन समाज 20 जुलाई को निकाल रहा मौन जुलूस:कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या पर विरोध, घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग
लक्ष्मणगढ़,अलवर (कमलेश जैन)
तहसील क्षेत्र के सकल जैन समाज द्वारा 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे जैन मंदिर से मौन जुलूस मेन बाजार से होते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा। लक्ष्मणगढ़ समाज के अध्यक्ष सुमेर चंद जैन ने बताया कि कर्नाटक के बेलगाम में जैनाचार्य कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में तहसील क्षेत्र का जैन समाज आक्रोशित हो उठा है।
सकल जैन समाज के सभी सदस्य गुरुवार को जैन मंदिर में एकत्र होकर यहां से मौन जुलूस निकालते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे। यहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर कर्नाटक के बेलगाम में जैनाचार्य कामकुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोश जताया जाएगा।
जैन समाज के प्रदीप जैन रामेश्वर जैन मौजपुर प्रदीप जैन बिचगांवा भीकम जैन हरसाना लोगों ने बताया कि जैन आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की 5 जुलाई को कर्नाटक के बेलगाम में चिक्कोड़ी के पास हिरकोडी जैन तीर्थ में साधना करते समय निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में सकल तहसील क्षेत्र का जैन समाज गुरुवार को मौन जुलूस निकालकर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन मे आरोपियों की गिरफ्तारी, हत्या की साजिश में शामिल लोगों के साथ घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी। साथ ही, जैन संत, तीर्थों की सुरक्षा एवं समाज के संरक्षण के लिए सभी राज्यों में जैन सदस्य एवं जैन कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की जावेगी।
ज्ञापन में राष्ट्रपति से जैन संतों और साध्वियों के विहार के समय उचित सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को देने के साथ मुख्य सड़कों पर दोनों तरफ सफेद लाइनिंग कर पदविहार करने वाले जैन संतों के लिए फुटपाथ निर्माण की मांग प्रमुखता से की जाएगी।