चौरीचौरा के शताब्दी महोत्सव में बच्चों ने की शानदार कलात्मक योग नृत्य की प्रस्तुति
चौरीचौरा (गौरखपुर, उत्तरप्रदेश/शशि जायसवाल) गोरखपुर :-चौरीचौरा महोत्सव में निरोग योग केंद्र चौरी चौरा के द्वारा योगाचार्य मुहम्मद सज्जाक के निर्देशन में बच्चों और बच्चियों ने शानदार कलात्मक योग नृत्य की प्रस्तुति दी!
कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में अंजलि जायसवाल , आयुषी जायसवाल (युगल कलात्मक योग नृत्य) हम परमपिता के बच्चे हैं, रितिका सिंह व दीपिका सिंह ने (युगल कलात्मक योग नृत्य) मेरा दिल भी कितना पागल है गाने पर प्रस्तुत किया ! बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है
गाने पर छोटे बच्चो में शिवांशु, आयुष, भव्या, आराध्या, ग्रेसी व सूर्यांश ने भी योग प्रस्तुति दी ! बालिका योग ग्रुप ऐसा देश है मेरा गाने पर सुषमा, किरण, तृप्ति , आरती, रमिता, ऋषाली, स्वाति, पीहू,
पारुल, संध्या, एंजेल और बालक योग ग्रुप आदि योगी व शिव तांडव में सज्जाक , पंकज, राजन, अनिकेत, रामकरण, ज़ैद, सिद्धार्थ, शिवम् व नितेश जटिल आसन में शंभू,
आकाश, कैलाश जायसवाल, शंभू जायसवाल व राजू गुप्ता ने भी बहुत ही सुंदर कलात्मक योग नृत्य प्रस्तुत किए ! पतंजलि से लीला यादव बीना पासवान और सुकन्या जायसवाल व सुमन ने योग टीम का संयोजन किया !