टीकाराम जूली पहुंचे छिलोड़ी व बारा भडकोल
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर) थाना क्षेत्र के छिलोडी व बारा भडकोल गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के चलते रविवार को श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली व विधायक जौहरी लाल मीणा ने मृतकों के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ओर से मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि घटना को लेकर परिजन डरे हुए हैं। मृतक जयराम बीपीएल परिवार की श्रेणी में है। मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता व परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी की मांग की गई है साथ ही हत्याकांड में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के अलावा संदेह के दायरे में आ रहे व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की मांग की है।
जिस पर विधायक व मंत्री ने कहा पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच में जुटी हुई है कोई निर्दोष व्यक्ति मामले में न फंसे जिसको लेकर पूर्ण सावधानी बरती जा रही। दोषी है वह दोषी रहेगा चाहे वह कितनी बचने की कोशिश कर ले उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अनुसंधान में लगातार कड़ी से कड़ी जोड़कर जुटी हुई है। हत्याकांड में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा मैं अन्याय के खिलाफ हूं न्याय के साथ हूं। दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई कराने में जनता के साथ रहूंगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान शिव लाल गुर्जर, यादव समाज अध्यक्ष भागचंद यादव पिराला, जोरमल जाटव, छिलोडी सरपंच प्रतिनिधि मुरारी लाल यादव, कैलाश वर्मा, नानकराम, सहित समाज यादव समाज के लोग मौजूद रहे।