कब्रिस्तान की जमीन को जाने वाले रास्ते से हटवाया कब्जा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) एसबीआई बैंक से जाने वाले खटीक मोहल्ले के रास्ते में सड़क किनारे कब्रिस्तान की भूमि पर जाने वाले रास्ते पर वर्षों से काबिज लोगों का नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस सहायता से कब्जा ध्वस्त करा दिया।
शहर में सड़क किनारे कब्रिस्तान की भूमि पर वर्षों से काबिज लोगों को बलपूर्वक बेदखल कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी समय सिंह मीणा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर खुद मौजूद रहकर जेसीबी से सारा अतिक्रमण हटवाकर भूमि खाली करा ली। अचानक हुई इस कार्रवाई से कब्जा करने वाले लोगों में खलबली मच गई। भूमि की कीमत कई करोड़ रुपये बताई जा रही है।
नगर पालिका प्रशासन ने पूर्व में भी इस रास्ते को साफ कर दिया था लेकिन बार-बार अतिक्रमण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस जमीन पर कुछ लोगों ने पत्थर बजरी एवं कांटो की बाढ़ ढेर लगाकर तो कुछ ने गोबर इकट्ठा करके वर्षों से अपना कब्जा जमा रखा था। पिछले दिनों इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन को की गई। पालिका कर्मियों की टीम जेसीबी मशीन लेकर आज पहुंच गई। जेसीबी से भूमि को समतल कराकर कब्जा मुक्त कर रास्ता साफ कराया गया। इस दौरान जिन लोगों ने कब्जा कर रखा था। अधिकारियो ने वहां पर लोगों को चेतावनी दे दी गई कि कोई भी इस जमीन पर कब्जे का प्रयास न करे, वरना एफआइआर दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए गए रास्ते से अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर कस्बे के मुला खान मास्टर अशरफ खान आदि समाज लोगो ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
- कमलेश जैन