गोविन्दगढ़: बोर्ड के नियमो को दरकिनार कर शिक्षा के मंदिर में बच्चो के सामने गुरुजनों से अशोभनीय व्यवहार, अध्यापको में रोष व्याप्त
गोविंदगढ़ कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं आज प्रातः काल विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओ एवं एलडीसी के बीच वाद विवाद के चलते विद्यालय के गेट पर सभी अध्यापक अध्यापिकाऐं विरोध दर्ज कराने के लिए विद्यालय के गेट के आगे बैठ गए विद्यालय में कार्यरत एलडीसी सुमन के अमर्यादित व्यवहार से समस्त स्टाफ मानसिक रूप से परेशान
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविन्दगढ़ कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला एलडीसी के द्वारा विद्यालय के कर्मचारी को धक्का देकर गिराने के बाद उस पर चप्पल मारने के प्रयास किया गया जिसके बाद विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाऐं विरोध दर्ज कराने के लिए विद्यालय के गेट के आगे बैठ गए
गौरतलब है कि अभी सैदमपुर मैं अभी विद्यालय मे हुई तालाबंदी का फैसला नहीं हो पाया है वहीं क्षेत्र के इस बड़े स्कूल में भी विवाद सामने आने से शिक्षा के मंदिरों में अशोभनीय व्यवहार व आचरणों से क्षेत्र के सभी नागरिक चिंतित नजर आ रहे हैं क्योंकि शिक्षा के मंदिर में शिक्षा के स्थान पर जब स्वयं गुरुजन ही इस प्रकार का बर्ताव करने लग जाएं तो वहां शिक्षा किस प्रकार बच्चों को दी जाए इस पर सवाल लगना लाजमी है जिन गुरुजनों के कंधों पर बच्चों के भविष्य का निर्माण की जिम्मेवारी होती है वहां पर स्वयं गुरुजन ही इस प्रकार का आचरण बच्चों के सामने करें तो किस प्रकार बच्चों का भविष्य निर्माण हो पाएगा यह तो समझ से परे नजर आता है
विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम गुप्ता उस समय थाना गोविंदगढ़ में आठवीं बोर्ड के पेपर रखने के लिए गए हुए थे सूचना मिलने पर जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय परिवार के अध्यापकों के द्वारा उन्हें शिकायत ही पत्र सौंपा गया जिसके बाद सभी अध्यापक अध्यापिकाऐं एवं प्रधानाचार्य घनश्याम गुप्ता उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर के पास पहुंचे जहां उनके द्वारा शिकायती पत्र उन्हें दिया गया
अध्यापकों ने एलडीसी सुमन चौधरी के अमर्यादित व्यवहार को लेकर प्रधानाचार्य घनश्याम दास गुप्ता को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कुमकुम जैन कार्यालय में बैठकर परीक्षा बैठक का कार्य कर रही थी इस दौरान सुमन एलडीसी द्वारा उन्हें सीट से उठाने के लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया तथा तेज आवाज में अपशब्द कहे तेज आवाज सुनकर स्टाफ के अन्य सदस्य व सहायक कर्मी छोटेलाल वहां पहुंचे, छोटेलाल ने एलडीसी सुमन को शांत होने के लिए कहा जिस पर सुमन ने छोटेलाल सहायक कर्मचारी से अपशब्द कहना शुरू कर दिए जूता उतारा और उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़ी,
अध्यापकों का कहना है कि इस तरह की घटना पूर्व में भी आपके सामने हो चुकी है विदीत रहे की पूर्व में एलडीसी सुमन के पति ने विद्यालय में आकर सहायक कर्मचारी व स्टाफ सचिव के साथ धक्का-मुक्की भी की थी अब सुमन एलडीसी बोर्ड परीक्षाओं में भी मोबाइल लेकर आती है तथा फोन पर बात करती है मोबाइल का उपयोग बोर्ड परीक्षाओं के दौरान केंद्र पर लाना निषेध है इसके लिए आप ने मौखिक व लिखित रूप से भी आदेश जारी किए थे जिस पर एलडीसी सुमन ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था सुमन द्वारा स्टाफ व बच्चों के साथ गलत भाषा का उपयोग किया जाता है जो पूर्णतया मर्यादित है, जिसे समस्त स्टाफ इस तरह की घटनाओं से मानसिक रूप से परेशान है इनका विद्यालय में अमर्यादित भाषा का उपयोग करना शिक्षण संस्था के लिए शुभ नहीं है
सुमन एलडीसी यहां कार्यरत हैं उसके बारे में चार पांच दिन पूर्व डी ओ साहब को सूचना दी गई जो कि परीक्षावधि में मोबाइल कैरी करती है मोबाइल चलाती हैं कहने पर मानती नहीं है जो कि नियम विरुद्द है आज बोर्ड को इस बाबत सूचना भेजी जा रही है इनके द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार की सूचना उच्च अधिकारी को दी जा चुकी है और एसडीएम साहब को विज्ञापन के जरिए सूचना दे दी गई है
बाईट - प्रधानाचार्य घनश्याम गुप्ता