स्वच्छ भारत अभियान पर भारी पड़ रहीं नगरपालिका की लापरवाही, तखतगढ में अव्यवस्थाओं का बोलबाला: कोई नहीं सुनने वाला
तखतगढ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) लापरवाही की हद ही हो गई नगरपालिका कस्बे में साफ सफाई व जगह जगह फैली गन्दगी और सुविधा केंद्रों की बदहाली सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। नगरपालिका के गैर जिम्मेदार रवैया से कस्बे के वार्डो मुख्य बाजार के सुविधा केन्द्र कालोनियों में साफ सफाई नहीं होने के कारण अवस्थाओं का आलम है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पार्षदों की शिकायतों और अखबारों में अव्यवस्थाओं को लेकर प्रकाशित खबरों के बाद भी सफाई निरीक्षक से लेकर अधिशासी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । मुख्य बाजार का एक मात्र लाखों की लागत से बना सुविधा केन्द्र लापरवाही के कारण बुरी तरह अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुका है सुविधा केन्द्र स्वानो का विश्राम गृह बन गया है और शौचालय व मूत्रालय गन्दगी से अटे पड़े हैं। इनका कहना है: तखतगढ के इतिहास में साफ सफाई को लेकर ऐसी अव्यवस्था नहीं हुई है पूरे कस्बे में व्यवस्था बिगड़ी हुई हैं सफाई निरीक्षक से लेकर अधिकारियों तक बार बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है
राजेश कुमावत पार्षद वार्ड संख्या 22 साफ सफाई की ज्वलन्त समस्या को लेकर पार्षदों ने सामुहिक रूप से अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं बार बार शिकायतों के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं मुख्य बाजार के सुविधा केन्द्र में इतनी गन्दगी है कि बाहर तक बदबू आती हैं।
सुरेश कुमार सोलंकी पार्षद वार्ड संख्या 7 करीब 34 लाख की लागत से बनाया गये इस सुविधा केन्द्र का उद्घाटन विधायक जोरा राम कुमावत ने किया था और लोगों को कहा था कि इसके रख रखाव की जिम्मेदारी 5 साल तक संवेदक की रहेगी लेकिन एक महीने तक भी साफ सफाई नहीं हुई। नगरपालिका लापरवाह हो चुकी हैं। देवा राम चौधरी पार्षद वार्ड संख्या 5