सीआई ने सीएलजी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षकाे की ली मीटिंग काेराेना सम्बंधित जानकारी व निर्देश दिए
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) रविवार काे कठूमर थानाधिकारी कमल सिंह ने पुलिस मित्र,ग्राम रक्षक व सीएलजी सदस्यों के साथ मीटिंग कर कोरोना सम्बंधित जानकारी दी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस दाैरान दाे दुकान व स्वीमिग पूल काे सीज किया गया वही थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया की अतिरिक्त महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वर्तमान मे फैल रही काेराेना महामारी के खिलाफ आमजन मे जागरूकता फैलाने व इस महामारी से बचाव के सम्बंध मे जानकारी देने हेतु सीएलजी सदस्य,पुलिस मित्र, ग्राम रक्षकाे दल के सदस्यों के साथ मिटिग का आयाेजन किया गया। मिटिग मे काेराेना महामारी से बचने व आवश्यक रूप से फेस मास्क लगाने,साेशिल डिस्टेसिंग की पालना करने व समय समय पर सैनेटाईजर का उपयोग किए जाने और इस महामारी के दाैरान पुलिस व प्रशासन की मदद करने बाबत निर्देश व जानकारी दी गई। और उक्त जानकारी अपने अपने इलाके मे सभी लाेगाे तक पहुचाने व प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए। इस माैके कठूमर सरपंच शेरसिह मीना,सरपंच रणवीर सिह चाैधरी, जीतेंद्र सिंह,राजेन्द्र,विजेन्द्र,चन्द्रशेखर,सतीश आदि माैजूद रहे।